*नगर परिषद के अधीन दो छठ तालाब एवं मत्स्य विभाग का छठ तालाब क्यों हो गई इसकी दुर्दशा*

0
114

*लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा छठ तालाबों को लेकर अबतक साफ सफाई चालू नहीं करने पर समाजिक कार्यकर्ता एवं लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की*

* दो दिन बचे हुए हैं छठ व्रतियों का नहाय-खाय से प्रारंभ होने वाला आस्था का महापर्व लेकिन सिर्फ अखबारों में छपा है कि छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई युद्ध स्तर पर चलाया जाएं आज की तस्वीरें हकीकत बयां कर रही है छठ तालाबों की – अनिल कुमार पानवाला एवं भोला कुमार समाजिक कार्यकर्ता*

झारखण्ड/गुमला -लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों के लिए छठ घाटों एवं नदियों के तटों पर साफ- सफाई को लेकर तैयारियां शुरू नहीं की गई है इसमें जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद के साथ ही स्वयंसेवी संगठन भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं लेकिन अब मात्र दो दिन बचे हुए हैं लेकिन अब तक छठ व्रतियों को लेकर साफ-सफाई अभियान शुरू नहीं किया गया है यहां बताते चलें कि गुमला नगर परिषद क्षेत्र में देखा जाए तो सिसई रोड़ के छठ तालाब सहित मत्स्य विभाग के छठ तालाब एवं मुरली बगीचा छठ व्रतियों के लिए कम पड़ जाने से अधिकांश छठ व्रतियों ने इस महापर्व पर नागफेनी कोयल नदी के तट पर अपना रुख कर लिए वहीं गुमला-लोहरदगा रोड़ के पास में ही खटवा नदी में भी छठ पूजा करने के लिए उपयुक्त स्थान मानकर अनेकों छठ व्रतियों ने वहां पर छठ पूजा पर उदीयमान सूर्य एवं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा संपन्न करते हैं। यहां बताते चलें कि नहाय-खाय से प्रारंभ होकर खरना प्रसाद के साथ ही छठ व्रतियों द्वारा सूर्य की उपासना में लीन हो जाते हैं और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दें कर पुनः उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छतीस घंटे तक ईष्ट देव सूर्य की उपासना और आराधना में लीन छठ व्रतियों द्वारा अपना उपवास तोड़ेंगे यहां बताते चलें कि छठ पूजा को लेकर गुमला में विभिन्न समाजिक संगठन एवं पूजा समितियों द्वारा छठ तालाबों एवं नदियों के तटों पर लाइट व्यवस्था, साफ-सफाई, सहित ठेकुआ के लिए गेहूं एवं फल वितरित एवं खरीददारी दाम से भी कम में छठ पूजा को लेकर उपलब्ध कराने का काम करती आई है इसमें विशाल क्लब, भारतीय नवयुवक संघ, चैती दुर्गा पूजा समिति, समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला द्वारा हर साल की भांति इस बार भी रियायत दर पर छठ पूजा को लेकर गेहूं का वितरण किया जाएगा वहीं इनके पास ही कृष्णा कुमार गुप्ता द्वारा भी छठ पूजा सामग्रियों की दूकान विनायका मार्केट में छठ पूजा को लेकर खोल दी गई है और साथ ही वैसे छठ व्रतियों जिन्होंने इस बार छठ पूजा करने की इच्छा रखी है और उन्हें यदि किसी भी तरह की जरूरत पूजा सामग्री की कमी हो उसे अनिल कुमार पानवाला से सम्पर्क स्थापित करने का आह्वान करते हुए कहा है कि तन-मन-धन से वैसे छठ व्रतियों को बेहिचक इस लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर सहयोग किया जाएगा। समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला ने कहा कि नगर परिषद द्वारा सिसई रोड़ पर स्थित छठ तालाब को लेकर चले तो नगर परिषद द्वारा सिर्फ ठेकेदारों को फायदा देने के साथ कमीशनखोरी में यह तालाब भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है वहीं मत्स्य विभाग का छठ तालाब सिर्फ छठ पूजा के लिए ही नहीं बल्कि झारखण्ड सरकार को राजस्व देने से सबसे ज्यादा नामचीन तालाबों में था लेकिन अब यहां छोटे एवं बड़े तालाब विभागीय चारागाह दलाल के चंगुल में है वहीं मुरली बगीचा छठ तालाब को लेकर समाजिक कार्यकर्ता भोला कुमार ने कहा है कि छठ तालाबों का सौंदर्यीकरण करने के नाम पर नगर परिषद द्वारा योजना बना कर सिर्फ पोकेट गर्म करने का योजना नजर आ रही है गंदगी का अंबार लगा हुआ है और भोला कुमार ने कहा है कि शोले फिल्म में जो गब्बरसिंह का डर लगता था लोगों को इसलिए नगर परिषद के कारनामों को लेकर कोई कुछ भी बोलने से डरते हैं लेकिन यह सच्चाई है वहीं मुरली बगीचा में छठ व्रतियों के लिए सड़क की योजना बनाई गई थी लेकिन वह योजना राशि से वार्ड पार्षद ने अपने आवास के मार्ग पर रोड़ निर्माण कार्य कराकर अपनी दबंगई दिखाने का काम किया गया है।