मुखिया एवं ग्रामीणों ने श्रमदान कर की छठ घाट की साफ-सफाई

0
197

मुखिया एवं ग्रामीणों ने श्रमदान कर की छठ घाट की साफ-सफाई

सिमरिया (चतरा)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सिमरिया प्रखंड के सबानो गांव स्थित छठ घाट की साफ सफाई मंगलवार को मुखिया एवं ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया। सर्वप्रथम जेसीबी के माध्यम से मानत नदी में गंदगी और झाड़ियों को साफ किया गया। जबकि छठ घाट जाने वाली सड़क को श्रमदान कर मरम्मत कर चलने लायक बनाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अब सड़क के माध्यम से छठ व्रतियों को घाट पर आने जाने में सुविधा होगी। मुखिया ने बताया कि सुबह से ही ग्रामीणों के साथ मिलकर छठ घाट और सड़क में लगी गंदगी की साफ सफाई की गई। सफाई कार्य में मुखिया नरेश साव, गोपाल राणा, अशोक कुमार, बलदेव राणा, विकास कुमार राणा, चंदन कुमार राणा, अनिल कुमार, पप्पू कुमार राणा, राजेश साव, राजेश राणा, सुनील कुमार राणा, कोमाली राणा व सूरज राणा आदि शामिल थे।