*एसपी हरविंदर सिंह ने बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्र एवं बिमरला पुलिस पिकेट का निरीक्षण करते हुए दिशानिर्देश जारी किए- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पठारी क्षेत्र में भौगोलिक जानकारी ली गई

0
109

बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में एसपी हरविंदर सिंह एवं अभियान एसपी एवं सुरक्षा बलों ने बाइक से चप्पे-चप्पे की ली जानकारी*

झारखण्ड/गुमला- गुमला एसपी हरविंदर सिंह शनिवार को बीमरला पिकेट पहुंच जवानों से मिले और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. यहां बता दें कि माओवादी के चल रहे 15 नवंबर तक बंदी को लेकर एसपी हरविंदर सिंह घाघरा प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित इलाका बिमरला पिकेट पहुंचे. इस दौरान पिकेट में रह रहे जवान जो लकड़ी में खाना बना रहे थे उन्हें गैस में खाना बनाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि सीएसआर की बैठक में हिंडाल्को को निर्देश दिया जाएगा कि जवानों को खाना बनाने के लिए गैस की व्यवस्था करे. वही शौचालय बनाने का निर्देश भी एसपी ने दिया है. सभी जवानों को अलर्ट रहते हुए माइनिंग एरिया में गश्ती बढ़ाने की बात कही. साथ ही घाघरा पाठ में बने टावर पर विशेष सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। इस दौरान रुकी व बीमरला में बूथ केंद्र का भी निरीक्षण किया और थानेदार अमित चौधरी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए है। वहीं इस मौके पर गुमला एसपी हरविंदर सिंह सहित अभियान एसपी एवं जिला पुलिस टीम कभी नक्सलियों की सेफ जोन के इलाकों में बाइक से चप्पे-चप्पे पर भ्रमण करते हुए माइंस क्षेत्र के इलाकों में भौगोलिक जानकारी ली गई वहीं आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी सुदूरवर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह दौरा माना जा रहा है।