बीडीओ ने किया विभिन्न पेंशन के आवेदनों का सत्यापन किया
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रभारी बीडीओ हरिनाथ महतो ने गिद्धौर पंचायत के आधा दर्जन वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन के आवेदनों का सत्यापन कर निष्पादन किया। इस दौरान बीडीओ ने लाभुकों का आधार नंबर, पहचान पत्र व बैंक खाते का सत्यापन कर निष्पादन किया। मौके पर पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा, उज्ज्वल सिंह, उपेन्द्र दांगी सहित अन्य उपस्थित थे।