*घाघरा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में दीपावली के अवसर पर रंगोली और दिया बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,नाट्य कार्यक्रम भी आयोजित*

0
128

*घाघरा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में दीपावली के अवसर पर रंगोली और दिया बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,नाट्य कार्यक्रम भी आयोजित*

झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को दिन के 1:00 बजे दीपावली के अवसर पर रंगोली और दिया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में गोपाल साहू पब्लिक स्कूल घाघरा में बच्चो द्वारा रंगोली दिया बनाया गया।वही मोंटेसरी पैराडाइज स्कूल जग बगीचा में बच्चो द्वारा आर्ट एवम क्राफ्ट व रंगोली बनाई ।वही चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल रनहे मैं रंगोली बच्चों द्वारा बनाया गया ।भास्कर एजुकेशनल एकेडमी घाघरा के छात्रों ने भी रंगोली बनाया। वही सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी मकरा में छात्रों द्वारा श्री राम लक्ष्मण सीता के रूप में कई बच्चे शामिल हुए ।वह दीप जलाकर अयोध्या नगरी में बसे राम लक्ष्मण सीता के दृश्य का नाट्य मंच भी किया गया। व रंगोली भी बनाया गया।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य चंद्रकांत पाठक,नितेश रंजन भास्कर,नीरज कुमार साहू,विजय साहू,संजय भगत सहित कई शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्रा उपस्थित थे।