पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने जुआरियों के विरुद्ध की कार्रवाई, गठित टीम ने 16 व्यक्ति को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, 70 हजार नगद, 14 मोबाईल व चार मोटरसाईकिल / स्कूटी जब्त

0
78

 

पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने जुआरियों के विरुद्ध की कार्रवाई, गठित टीम ने 16 व्यक्ति को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, 70 हजार नगद, 14 मोबाईल व चार मोटरसाईकिल / स्कूटी जब्त

लोहरदगा। शहरी क्षेत्र में जुआ खेल रहे जुआरियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सदर थाना की पुलिस ने 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी जुआरियों को अजय उद्यान के पीछे गौशाला में छापमारी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आये जुआरियों में निरज तमेड़ा पिता स्व० जगेश्वर तमेड़ा, अमर साहू पिता स्व० चन्द्रमणी साहु , सोनु तमेड़ा पिता स्व० अजीत तमेड़ा, शशी कुमार महतो पिता स्व० शैलेन्द्र महतो, पिन्टु साहु पे०- स्व प्रकाश साहु, अभिशेख कुमार पिता अवध किशोर प्रसाद , सुजित कुमार, पे०-बिन्दु प्रसाद साहु , नितिश कुमार पे०-बिरेन्द्र प्रसाद , पवन कुमार तमेडा पिता स्व० अजीत कुमार तमेडा, शक्ति कु० तमेडा पे०- सरबजीत तमेड़ा , जीतन गोस्वामरी पे०- बसंत गोस्वामी , अभय सिंह पे० मुरली घर सिंह , निखित कुमार उर्फ रिंकी पिता विश्वनाथ वर्मन , प्रमीण कुमार पेठ बिरेन्द्र साहु , उदय मुखर्जी पे०-जनार्दन मुखर्जी , पंकज गोस्वामी पे० बसंत गोस्वामी सभी थाना + जिला – लोहरदगा शामिल हैं। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जुआ खेलने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसपर कार्रवाई करने के लिए उनके आदेशानुसार छापामारी दल का गठन किया गया। लोहरदगा थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे व्यक्तियों के विरूद्ध की गई। जुआरियों के पास से जमीन पर बिछे ब्लु रंग का एक पुराना चादर, 05 पॉकेट माचिस,11 पीस मोमबती, 09 चण्डल तास, कुल 69,780.00 रूपया, 13 एण्ड्रायड मोबाईल, एक कीपैड मोबाईल, चार मोटरसाईकिल / स्कूटी बरामद हुआ है। छापामारी दल में पु०नि० अनिल उराँव, संजय कुमार, रंजन कुमार सिंह, रविन्द्र बैठा, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।