प्रतिबंधित डोडा लदा 16 चक्का ट्रक पुलिस ने किया जब्त, राजस्थान के तीन तस्कर गिरफ्तार, 16 चक्का ट्रक व 05 स्मार्टफोन जब्त

0
308

न्यूज स्केल संवाददाता चतरा: अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 30 क्विंटल प्रतिबंधित डोडा के खेप के साथ राजस्थान के तीन तस्कर को जिले के वशिष्टनगर (जोरी) थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। तस्करी में प्रयुक्त 16 चक्का ट्रक, तस्करों का पांच स्मार्टफोन और दस हजार रुपया नकद भी पुलिस ने बरामद किया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को उक्त कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर स्थित घंघरी इलाके से बरामद किया अवैध डोडा लदा राजस्थान नंबर का 16 चक्का ट्रक कुंदा थाना क्षेत्र के गेन्द्रा जंगल से डोडा लादकर जा रहा था राजस्थान। गिरफ्तार अभियुक्त में चालक मंगीलाल पिता जीवनराम ग्राम सारनपुरा थाना जाम्बा जिला-फलोदी। उप चालक भगवान राम पिता बरमल राम ग्राम तेलेसर थाना बालेसर जिला जोधपुर। खलासी घोला राम पिता चैना राम ग्राम वासला थाना धोरीमना जिला बाड़मेर तीनो राजस्थान के रहने वालें हैं। इस संबंध में बशिष्ठनगर थाना कांड 76/23 05.11.2023, धारा 414 मादवि एवं 15(C) / 18 (C) / 25/27 (1) / 28 / 29 / 30 एनडीपीएस एक्ट 1985 दर्ज किया गया है। शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। अभियान में थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, एएसआई शशिकांत ठाकुर व आदित्य किशोर तिर्की समेत सैट-149 के जवान शामिल थे।