न्यूज स्केल संवाददात
कुंदा(चतरा): एक तरफ जहां सरकार दीपावली उत्सव पर सरकारी कर्मियों को बोनस पर बोनस दे रही है। वहीं दूसरी तरफ अंतिम पायदान पर गुजर बसर करने वाले मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं। पिछले दो़ महीने से मनरेगा मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई मजदूरों ने समय से मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण मनरेगा के कार्य करने में असंतोष जता रहे हैं। अब जाहिर सी बात है की मज़दूरी का भुगतान नहीं होने से दीपो का त्योहार दीपावली भी फीका पड़ने वाला है। मजदूरों ने बताया की हमलोग गरीब वर्ग से है प्रतिदिन कार्य कर उसी पैसे से अपना व अपने परिवार का घर चलाते हैं। ऐसे में यदि डेढ़ माह तक पैसा नही मिलेगा तो दैनिक स्थिती काफी विषम हो जाती है। मजदूर वर्ग के लोगों ने दीपावली से पहले सरकार से मज़दूरी भुगतान करने की मांग की है। वही मिली जानकारी के अनुसार सीर्फ कुंदा प्रचांड में 96लाख 34 हजार 146 रुपये मजदूरी का भुगतान नही हो पाई है।