विधायक ने किया पुल का शिलान्यास व उच्च विद्यालय सलगी में चारदीवारी हेतु भूमि पूजन

0
303

न्यूज स्केल संवाददात
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास शनिवार को सिमरिया प्रखंड के सलगी गांव के निकट लेमसा पुल का शिलान्यास एवं उच्च विद्यालय सलगी के चार दिवारी निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक का स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत किया। विधायक ने शीला पट का अनावरण विधिवत पूजा पाठ एवं नारियल फोड़ कर किया। उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सुभाष सिंह ने किया। मौके पर काफी संख्या मे भाजपा नेता व ग्रामीण मौजूद थे।