गाडीलौंग में बनेगा भव्य शिव मंदिर, लोगों में उत्साह, ग्रामीणों ने बैठक कर बढ़-चढ़कर भाग लेने की कही बात

0
91

गाडीलौंग में बनेगा भव्य शिव मंदिर, लोगों में उत्साह, ग्रामीणों ने बैठक कर बढ़-चढ़कर भाग लेने की कही बात

टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंर्तगत गाडीलौंग में भव्य शिव मंदिर का नवनिर्मित कार्य को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी कौलेश्वर प्रसाद साहू ने किया। बैठक में अधूरा पड़े शिव मंदिर को पुनः नवनिर्माण का कार्य शुभारंभ करने का निर्णय लेते हुए उपस्थित ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान मंदिर नवनिर्माण, मंदिर की सफल संचालन सहित आजीवन सदस्यता ग्रहण को लेकर दर्जनों लोगों ने सदस्यता शुल्क ग्यारह हज़ार रुपये देकर अपनी नाम दर्ज कराया। साथ ही मंदिर नवनिर्माण कार्य में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने वाले लोगों को शिलापट में नाम अंकित किए जाने पर समर्थन जताया गया। इसी के साथ मंदिर नवनिर्माण कार्य के शुभारंभ को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर समाजसेवी प्रताप कुमार लखन साव, सुनील कुमार चौरसिया, तीर्थनाथ साव, शशि चौरसिया दीपू चौरसिया, सुधीर चौरसिया, पवन उर्फ मंटू चौरसिया, शोनु भुइयाँ, रामदेव राणा, छोटे गिरी, उपेन्द्र यादव विक्की चौरसिया राहुल कुमार व केदार साव आदि मौजूद थे।