*भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी वाहन को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर विद्यालयों के लिए किया रवाना* *विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में मशीनों के उपयोग एवं सिद्धान्तों से कराया जाएगा परिचय* झारखण्ड/गुमला-जिला प्रशासन गुमला द्वारा राष्ट्रीय

0
102

झारखण्ड/गुमला-जिला प्रशासन गुमला द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद कोलकाता और झारखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार परिषद के सहयोग से गुमला जिला के विभिन्न विद्यालयों में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को “दैनिक जीवन में मशीनों के उपयोग एवं सिद्धान्तों से परिचय कराया जाएगा”।

इस साइंस बस को आज बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिषद से हरी झंडी दिखलाकर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालय के लिए रवाना किया गया। भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी वाहन एक महीने तक पूरे नवम्बर माह में विभिन्न प्रखण्ड के चिन्हित विद्यालय में निर्धारित अवधि तक रहेगी तथा व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अन्य सभी विद्यालय के बच्चों को भी टैग कर इससे लाभान्वित कराया जाएगा ।

यह प्रदर्शनी जिले के 9 निर्धारित स्कूलों में 2 दिनों की अवधि के लिए लगाई जाएगी।यह प्रदर्शनी एसएस+2 उच्च विद्यालय घाघरा में 01 एवं 02 नवंबर को, एसएस+2 उच्च विद्यालय विशुनपुर में 03 एवं 04 नवंबर को, डिस्ट्रिक्ट सी.एम. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गुमला 06 एवं 07 नवंबर, एसएस+2 उच्च विद्यालय रायडीह में 08 एवं 09 नवंबर को, राजकियकृत +2 उच्च विद्यालय डुमरी टांगरडीह में 10 एवं 11 नवंबर को, राजकियकृत +2 उच्च विद्यालय भरनो 21 एवं 22 नवंबर को, संत तुलसीदास +2 उच्च विद्यालय सिसई में 23 एवं 25 नवंबर को लगाई जाएगी।

मौके पर उप विकास आयुक्त हेमंत सती ,जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर, SDEO एडुकेशन, ADPO के अलावे सहायक नोडल अभिजीत और दिलदार सिंह,ऑपरेटर अनूप किंडो, सत्येंद्र आदि के अलावा एस एस प्लस टू गुमला के शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद रहें।