झारखण्ड/ गुमला- पोताला तिब्बती शरणार्थी द्वारा लगाया गया गर्म कपड़ों का स्टॉल का गुमला के पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने विधिवत उद्घाटन किया इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने बौद्ध धर्म के अध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की तस्वीर पर तिब्बती शरणार्थी एवं विधायक ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की यहां बताते चलें कि गुमला के लोहरदगा रोड़ में पहली बार पोताला तिब्बती शरणार्थी द्वारा इस बार पोताला तिब्बती शरणार्थी उलेन कपड़े बिक्री के लिए शरद ऋतु को लेकर गुमला आएं हुए हैं और काफी उच्च क्वालिटी के स्वेटर जैकेट, गर्म कपड़ों का विशाल रेंज न्यूनतम दाम पर बिक्री किएं जाएंगे लगाया गया पोताला तिब्बती शरणार्थी उलेन कपड़े हर उम्र के बच्चों से लेकर युवाओं महिलाओं एवं वृद्धजनों के लिए यहां उपलब्ध है। गर्म कपड़ों का स्टॉल पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने तिब्बती शरणार्थी द्वारा लगाए गए स्टाल का उद्घाटन करते हुए कहा कि तिब्बती शरणार्थी द्वारा लगाए गए गर्म कपड़ों का स्टॉल और व्यापार को देखकर यहां के लोगों को को भी कुछ सिखने की जरूरत है और उन्होंने कहा कि देश भर में तिब्बती शरणार्थी अपने साथ हुए कठिनाइयों को दूर करने के लिए हताश नहीं हुए हैं बल्कि अपने परिजनों के साथ भारत में कभी छत्तीसगढ़ तो कभी बिहार एवं अन्य राज्यों में अपने कुशलता का परिचय देते हुए लोगों को गर्म कपड़ों को बेचते हुए आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है। इस मौके पर गणमान्य नागरिक में नंदू विश्वकर्मा, संजय कुमार साहू सविंद्र सिंह भाजपा नेता सहित बबलू वर्मा एवं तिब्बती शरणार्थियों की उपस्थिति थी।