
संदेहास्पद स्थिती में सड़क किनारे युवक का शव बरामद, परिजनों ने भूमि विवाद के कारण हत्या करने का लगाया आरोप
कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगरनाथपुर गांव के समीप प्रतापपुर मुख्य मार्ग के किनारे संदेहास्पद स्थिति में कुंदा निवासी 25 वर्षीय रॉकी वर्मा पिता मोहन वर्मा का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया। वही परिजनों ने भूमि विवाद के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। वही पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की बाइक दुर्घटना है या हत्या। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार युवक श्री राम फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था।