पंचायत कार्यकारिणी की हुई बैठक, कई प्रस्ताव पारित

0
114

पंचायत कार्यकारिणी की हुई बैठक, कई प्रस्ताव पारित

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के पंचायत सचिवालय गिद्धौर में शुक्रवार को पंचायत कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया निर्मला देवी ने की। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने 15 वें वित्त योजना से योजनाओं का संचालन को ले कई प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही इस योजना से पंचायत में पीसीसी, पुलिया, नाली व विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन लगाने का निर्णय गया। साथ ही मनरेगा से आमबागवानी, टीसीबी सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा, वार्ड सदस्य ममता कुमारी, अमेरिका दांगी, कविता देवी, सुषमा देवी, इंद्रजीत दांगी, मुसाफिर दांगी, रामदेव यादव आदि उपस्थित थे।