उपायुक्त ने जिले के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर  किया उनका उत्साहवर्धन, कहा कोई भी योग्य मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में न छूटे

0
153

उपायुक्त ने जिले के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर  किया उनका उत्साहवर्धन, कहा कोई भी योग्य मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में न छूटे

चतराः भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत शुक्रवार को चतरा जिले में मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है थीम पर बीएलओ के कार्य को समुचित सम्मान देने व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 1 घंटे तक सोशल मीडिया पर हैश टैग अभियान चलाया गया। इसे लेकर मतदान केंद्र संख्या 310, 311, 470, 471, 472, 473, 474 पर जाकर जिला निर्वाचन पधाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने बीएलओ का उत्साहवर्धन किया तथा उनके साथ सेल्फी लेकर उनके महत्व को बताया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में बीएलओ से 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक चलने वाले विशेष अभियान व बीएलओ ऐप से सबंधित विस्तृत जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ उपायुक्त श्री इमरान ने सभी बीएलओ को तन्मयता के साथ काम करने के लिए उत्साहित किया और कहा कि कोई भी योग्य मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में न छूटे।