रेड क्रॉस सोसाइटी में आम सभा का हुआ आयोजन, नई कमिटी का हुआ गठन, चेयरमैन बने राजकुमार अग्रवाल, सचिव पत्रकार धर्मेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष विवेक केशरी तथा कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार वर्मा

0
292

न्यूज स्केल संवाददाता

चतरा। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भवन चतरा में शुक्रवार को आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ सुरेंद्र उरांव ने की। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया और नई कमिटी का गठन किया गया। गठित कमिटी में राजकुमार अग्रवाल को चेयरमैन, वरिष्ट पत्रकार धर्मेंद्र पाठक को सचिव, विवेक केशरी को उपाध्यक्ष, गोपाल वर्मा को कोषाध्यक्ष तथा डॉक्टर विजय कुमार अग्रवाल को मेडिकल ऑफिसर मनोनित किया गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य में पांडेय रामदयाल, साबिर हुसैन, सैयद एजाज अहमद, कुमार विवेक सिंह, पंकज दुबे, संतन पांडेय, मृत्युंजय सिंह, अमरेश सिंह, अनुज कुमार गुप्ता, अजय चौरसिया, नसीरुद्दीन अंसारी (ब्लड डोनेशन भान प्रभारी), आकाश कुमार सिंह, परवेज अख्तर, जावेद पप्पू रजा, रविंद्र अग्रवाल, जितेंद्र जैन, प्रदीप सिंह को शामिल किया गया। मौके पर संरक्षक सदस्य, चंद्रदेव गोप, बिरजू तिवारी, डॉक्टर आनंद के अलावा सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद के अलावा आजीवन सदस्य राजेश श्रीवास्तव, विक्रांत शर्मा, शंकर पाठक, सुरेश प्रसाद, सन्नु अग्रवाल, सतेन्द्र अग्रवाल, सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन के बाद नई कार्यकारिणी सदस्य अनुज कुमार गुप्ता ने एक जरूरतमंद थेलीसेमिया मरीज के लिए रक्तदान किया।