गुड़गांव से‌ लौटें विजेता एवं उपविजेता अंडर 12 बालक बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों का बिशुनपुर‌ में स्वागत किया गया

0
98

झारखण्ड/गुमला- गुड़गांव यूथ बरगोइंग फुटबॉल लीग में राज्य स्कूल स्तरीय टूर्नामेंट में अंडर 12 बालक बालिका वर्ग में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों का बिशनपुर लौटने के क्रम में सोमवार को दिन के 12:30 समाजसेवीयो और विद्यालयों के शिक्षकों छात्रों द्वारा घाघरा चांदनी चौक में जोरदार स्वागत किया गया। इस क्रम में पूर्व उप प्रमुख कृष्ण कुमार लोहरा, चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल रनहे के निदेशक विजय साहू, मुखिया योगेंद्र भगत मनोज साहू कार्तिक उरांव स्कूल पुंटो,भाजयुमो अध्य्क्ष आसिष सोनी द्वारा भव्य रूप से चांदनी चौक में स्वागत विजेता बालिका टीम और उपविजेता बालक टीम के खिलाड़ियों का किया गया। साथ ही बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस संबंध में समाजसेवी भूषण भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि बिशनपुर में आयोजित ओलंपिक खेल में चयनित और विद्यालय स्तर पर हो रहे इस मैच में बालक और बालिका टीम स्वामी विवेकानंद स्कूल बिशनपुर के द्वारा झारखंड के कई जिलों से चयनित टीमों को मिलकर गुड़गांव भेजा गया था ।जहां बालिका टीम ने प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया वहीं बालक वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त टूर्नामेंट में बंगाल हरियाणा दिल्ली और झारखंड के अंदर 12 के बालक बालिका खिलाड़ी ने भाग लिया था। साथ ही अभी बताया कि सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत द्वारा इन बच्चों को चयनित कर गुड़गांव खेलने के लिए भेजा गया था। उनके मार्गदर्शन पर कई बच्चे बेहतर स्कोर प्राप्त किए।
*सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चो को खेल के क्षेत्र में आगे लाना और हरसंभव मदद करना होगा प्रयास*:–
*सीआरपीएफ डीआईजी रविन्द्र भगत*
सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाके से खिलाड़ी बालक बालिका का चयन बिसुनपुर में ओलंपिक के चल रहे कार्यक्रम में किया गया था। जो बालक बालिकाओ ने बेहतर किया। हमारा प्रयास क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म तक पहुचना है। बच्चे बेहतर खेले उसके लिए हर संभव मदद के लिए मैं तैयार हूं ।बच्चों ने बेहतर किया है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। स्वागत करने वाले लोग लोगों में उपस्थित लोगों में अमित ठाकुर,सोला सिंह, बालिका कोच कलावती कच्छप, बालक कोच रोशन उरांव ,टीम मैनेजर सुमा कच्छप,और नंदलाल महतो सहित कई छात्र छात्रा शिक्षक शिक्षिका समाज सेवी शामिल थे