झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के नेतरहाट रोड स्थित मनोज टेंट हाउस के समीप नशे में धुत बॉक्साइट ट्रक चालक ने भास्कर एजुकेशन एकेडमी स्कूल के स्कूल वैन को टक्कर मार दिया। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन बच्चों को बचाने के चक्कर में स्कूल वाहन के चालक रामकुमार महली को हल्की छोटी आई है। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि हर दिन की भांति भास्कर स्कूल के स्कूल वैन बच्चों को छोड़ने के लिए घर तक आया था। बिशनपुर से लोहरदगा की तरफ जा रही एक बॉक्साइट ट्रक जिसका चालक काफी नशे में था। उसने टक्कर मार दिया,टक्कर मारने के बाद नशेड़ी ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा। जिससे कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पीछा करके पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यहां बता दे की बॉक्साइट ट्रक का परिचालन में बगैर लाइसेंस धारी ट्रक ड्राइवर के अलावा लेबर खलासी भी ड्राइविंग करते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है।