25 सूत्री मांगों को लेकर जारी आमरण अनशन तीसरे दिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त…

0
552

न्यूज स्केल संवाददाता, श्रीकांत राणा
पत्थलगडा(चतरा)। 18, 5 व 2 कुल 25 सूत्री मांगों को लेकर गांधी जयंती से पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीणों के समर्थन में जारी धरना-प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन बुधवार को समाप्त हो गया। सिमरिया एसडीओ सुधीर कुमार दास, बीडीओ मोनी कुमारी व झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने दो दर्जन से अधिक मांगों के समर्थन में अनशन पर बैठे सिंघानी के पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद व झारखंड आंदोलनकारी आदिवासी नेता भिन्सेन्ट ओड़िया को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में सभा का भी आयोजन हुआ। सिमरिया एसडीओ आंदोलन कारियों से वार्ता की व उनके 25 सूत्री मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि सभी मांगों के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया जाएगा व मांगे जल्द पूरी होगी। उन्होंने कहा कि सभी मांगे जायज है व संबंधित विभाग के द्वारा पुरी की जाएगी। इधर अनशनकारियों ने कहा कि उनकी मांगे अगर पूरी नहीं हुई तो वे पुनः 30 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे। एसडीओ श्री दास ने कहा की प्रखंड के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण आपस में समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को पूरा करें।