संकल्प सप्ताह अंतर्गत पोषण मेले का हुआ आयोजन

0
122

संकल्प सप्ताह अंतर्गत पोषण मेले का हुआ आयोजन

मयूरहंड(चतरा)। संकल्प सप्ताह के अंतर्गत मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण मेले का आयोजन किया गया। पोषण मेला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह व मुखिया मृदुला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। मेले में सभी लाभार्थियों और सेविका, सहिया को पोषण के प्रमुख संकेतकों में सुधार लाने और आकांक्षी ब्लॉक मयूरहंड को प्रेरणादायक ब्लॉक बनाने में सहभागिता बनाए रखने की बात कही गई। मौके पर पिरामल फाउडेशन के ऋषभ कुमार, मोहम्मद फहवास, पर्यवेक्षक संध्या कुमार समेत अन्य मौजूद थे।