11 वें वेतन भुगतान में रोक पर भामसं ने दी तीन दिवसीय आंदोलन की चेतावनी
टंडवा (चतरा)। कोल मजदूरों को 11 वें वेतन वृद्धि भुगतान में लगी रोक से तमाम मजदूर हितों की रक्षा को लेकर सक्रिय यूनियनों के संयुक्त मोर्चा में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में बनी सहमति के अनुरूप कोल मंत्रालय मजदूरों के निर्धारित वेतन भुगतान करने पर शीघ्र राज़ी नहीं होती है तब टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली-चंद्रगुप्त व मगध-संघमित्रा कोल परियोजना क्षेत्र में तीन दिवसीय ज़ोरदार आंदोलन किया जाएगा। बकायदा इसके लिये 12, 13 एवं 14 अक्टूबर को हड़ताल की रुपरेखा तय की जा चुकी है। जिसमें भामसं समेत अन्य यूनियनों का संयुक्त मोर्चा पूरी तरह से एकजुट है। निर्धारित तिथि को तमाम परियोजना क्षेत्रों में कोल उत्पादन व संप्रेषण को रोक लगा दिया जाएगा। उन्होंने कोल मंत्रालय के प्रति आरोप लगाते हुवे कहा कि मजदूरों के प्रति मंत्रालय का दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है, इसे अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर संघ के संजय कुमार, मुकेश कुमार, आदर्श जागेश्वर आतेराम, पवन कुमार, बिनोद बिहारी पासवान समेत संयुक्त मोर्चा के अन्य लोग मौजूद थे।