बिटीम ने कृषि मित्रों के साथ की बैठक

0
144

बिटीम ने कृषि मित्रों के साथ की बैठक

गिद्धौर/चतरा। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित सिंगलविंडो में बुधवार को बिटीएम दीनदयाल प्रसाद के अध्यक्षता में किसान मित्रों के साथ मासिक बैठक हुई। बैठक में उपस्थित किसान मित्रों को घर-घर केवाईसी करवाने, लाभूकों को केसीसी की विस्तृत जानकारी देने का निर्देश संबंधित किसान मित्रों को दिया गया। पीएम किसान लाभुकों को 100 प्रतिशत ई केवाईसी करवाने, रवि फसल से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एटीएम सहित किसान मित्र उपस्थित थे।