मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कच्चे घर गिरने का शिलशिला जारी
कुंदा(चतरा)। जिले के कुंदा व आसपास के प्रखंडों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त्-व्यस्त हो गया है। वहीं गरीबों के कच्चे घर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को सिक्कीदाग पंचायत के लोटवा गांव निवासी गुलाबी देवी पति स्वर्गीय बालेशर भारती व नवादा पंचायत अन्तर्गत दारी निवासी अरुण रविदास का घर बारिश में धरसाही हो गया। दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है, जिसके कारण अपना खुद का घर बनाने में असक्षम हैं। पीड़ित परिवारों ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है। वही नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव व सिक्कीदाग मुखिया अनिता यादव ने आपदा राहत के तहत पीड़ित को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। एक दिन पूर्व भी एक गरीब का घर बारिश में गिर गया था।