
पत्रकार धर्मेंद्र पाठक की 103 वर्षीय दादी का निधन, विष्णुपद में हुवा अंतिम संस्कार
चतरा। जिले के वरिष्ट पत्रकार धर्मेंद्र पाठक की 103 वर्षीय दादी का निधन हो गया। दिवंगत के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मंगलवार को बिहार राज्य के गया अंतर्गत विष्णुपद स्थित मोक्षदायिनी फल्गु नदी घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में दिवंगत के चारों पुत्र क्रमशरू शंकर पाठक, संतन पाठक, सुरेश पाठक, बिनोद पाठक के अलावा जीतेंद्र पाठक, धर्मेंद्र पाठक, आशुतोष पाठक, मोनू पाठक, मयंक पाठक, राजेंद्र मिश्र, शशिरंजन मिश्र समेत परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे। दिवंगत अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। पत्रकार पाठक के दादी के निधन पर जिले के पत्रकारों व प्रतिनिधियों आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।