पोषण माह अंतर्गत किये जा रहे कार्यों व गतिविधियों की हुई समीक्षा, पर्यवेक्षिकाओं, सेविका व सहायिकाओं ने निकाली पोषण जागरूकता रैली
चतरा। श ुक्रवार को उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार डीआरडीए सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पोषण माह अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे गतिविधियों का जन आंदोलन डैशबोर्ड में प्रविष्टि को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त ने अब तक किये गए गतिविधियों का जन आंदोलन डैशबोर्ड में प्रविष्टि की समीक्षा की। जिसमें समाज कल्याण के अलावे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस आदि शामिल थे। उप विकास आयुक्त ने सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को 25 सितंबर तक जन आंदोलन डैशबोर्ड में सभी परियोजना को शत प्रतिशत इंट्री करने का निर्देश देते हुए कहा कि 26 सितंबर को फिर से समीक्षा की जाएगी। वहीं सिविल सर्जन ने भी सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं से टीकाकरण के ड्यू लिस्ट पर चर्चा की, साथ ही एनीमिया से बचाव, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच होने वाले टीकाकरण कार्य में तेजी लाने की बात कही। राज्य पोषण मिशन रांची से आए एसबीसीसी कंस्लटेंट मृत्युंजय नायक ने पोषण माह अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किये गए विभिन्न गतिविधियों का जन आंदोलन डैशबोर्ड में अब तक किये गए प्रविष्टि के बारे में बताया। वहीं जन आंदोलन डैशबोर्ड में प्रविष्टि को लेकर जिले की रैंकिंग में कैसे सुधार हो इस संदर्भ में चर्चा करते हुए महिला पर्यवेक्षिकाओं को कई दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही पोषण ट्रैकर, सीबीई कार्यों की समीक्षा कर पोषण ट्रैकर के सभी इंडीकेटरों की इंट्री अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सभी संबंधित उपस्थित थे। बैठक के पश्चात महिला पर्यवेक्षिकाओं, सेविका व सहायिकाओं ने पोषण माह के तहत पोषण जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान नगर भ्रमण करते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों के बीच पोषण के तहत जागरूकता संदेश फैलाया। रैली में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी भी शामिल हुए।