तीन दिन से लापता वृद्ध का शव बरामद

0
137

तीन दिन से लापता वृद्ध का शव बरामद

गिद्धौर(चतरा)। तीन दिन पूर्व लापता जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पिंडारकोण टोला पूर्णाडीह निवासी पेमन साव 70 वर्ष का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। लापता वृद्ध का शव शुक्रवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहड़ी गांव के महर मोरी जंगल से बरामद किया गया। जंगल में जानवर चला रहे चरवाहों ने वृद्ध का शव होने की सूचना ग्रामीणों को दिया। इसके पश्चात घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंचकर शव की पहचान की। समाचार लिखे जाने तक घटना स्तर पर पुलिस नहीं पहुंची थी।