एक दिवसीय दौरे पर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता पहुंचे पत्थलगड़ा, गणेश पूजा समारोह में हुए शामिल

0
269

एक दिवसीय दौरे पर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता पहुंचे पत्थलगड़ा, गणेश पूजा समारोह में हुए शामिल

चतरा/पत्थलगड़ा। मंगलवार को राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता एक दिवसीय दौरे पर जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, बाजोबार, बरवाडीह, सिंघानी समेत कई स्थानों पर गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आयोजित गणपति पूजा उत्सव में शामिल हुए। साथ ही मंत्री श्री भोगता ने भगवान गणेश की पूजन कर देश प्रदेश के सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। मंत्री के साथ झामुमो नेता सह सिमरिया विधानसभा प्रभारी मनोज चंद्रा,शामिल थे। साथ ही दौरे के क्रम में सिंघानी मुखिया राधिका देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी, नारायण दांगी समेत कई गणमान्य शामिल थे।