संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
120
संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
 
चतरा। शहर के लाइन मोहल्ला मल्लाह टोला निवासी शंकर निषाद के पुत्र बब्लू निषाद का शव किशनपुर के टोंगरी डुमरिया आहार के समीप स्थित एक जर्जर घर से लावारिश अवस्था में पाया गया। युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका था। शव को देखकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि इस घटना में शव को सबसे पहले शौच के लिए आहार की तरफ गए ग्रामीणों ने सुबह करीब आठ बजे देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि बब्लू की हत्या की गई है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी के फंदे से लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच करे और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे।