चतरा: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के द्वारा जुलकर नैन को चतरा युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता पर नियुक्त किया गया। जुलकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ छात्र और बाल विंग से जुड़े हैं। चुनावी वर्ष में पार्टी की विचारधारा व रीति-नीति को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने, बीजेपी सरकार के घोटालों और विफलताओं को उजागर करके जनता के सामने रखने की जिम्मेदारी के साथ उन्हें युवा कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया है। इस जिम्मेदारी के लिए जुलकर नैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, राष्ट्रीय प्रवक्ता युवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, मनिकांत सिह व हसीन बिस्मिल को धन्यवाद संदेश प्रेषित किया है। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोती पासवान, सिमरिया विधानसभा अध्यक्ष अरूण यादव, प्रदेश संयोजक नसीरुद्दीन अंसारी आदि ने कहा जुलकर लंबे समय से जुडे हैं और कांग्रेस के मुद्दे पर आवाज उठाते रहे हैं।