
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न बीमारियों के जांच कर दवाओं का किया गया वितरण
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर सह मेले का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख, बीडीओ मुरली यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ववलित कर किया। स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य से सम्बंधित कई स्टॉल लगाकर मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गई। वहीं आंखों की जांच कराने पहुंच लोगों को निराश लौटना पड़ा, क्योंकि शिविर में आंखों के जांच की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में एकमात्र ड्रॉप रखा हुआ था जिसे जरूरतमंद को दिया जाता था। मौके पर मुखिया सुरेश राम, मुखिया संगीता देवी, स्वास्थ्य विभाग से संजय कुमार, संजीत कुमार, समेत कई एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।