अधूरे प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने को लेकर चलाया जाएगा अभियान

0
120

अधूरे प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने को लेकर चलाया जाएगा अभियान

मयूरहंड(चतरा)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत मयूरहंड प्रखंड में 2975 परिवारों को आवास की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 104 आवास विभिन्न कारणों से अबतक अपूर्ण है। इन अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाने के लिए चलो करें आवास पूरा विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसका नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा करेंगे। विशेष अभियान के तहत 15 सिंतबर से 10 अक्टूबर तक आवास पूर्ण करवाने का लक्षय निर्धारित है। अभियान में मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य समेत अन्य प्रतिनिधियों को भागीदारी निभाने की अपील की गई है। अभियान के तहत संबंधित पंचायत के संबंधित पदाधिकारी व क्रमियों द्वारा लाभुकों को आवास पूर्ण कराने को लेकर प्रेरित की जानी है। प्रत्येक गुरुवार को पीएम आवास लाभुक दिवस मानाया जाएगा। ताकि लाभुक आवास पूर्ण करने में अपनी परेशानी बता सकें और उसका निवारण कर 10 अक्टूबर तक आवास पूर्ण किया जा सके।