अवैध लकड़ी का बोटा लदे दो ट्रैक्टर सहित एक बोलेरो जब्त

0
461

अवैध लकड़ी का बोटा लदे दो ट्रैक्टर सहित एक बोलेरो जब्त

प्रतापपुर (चतरा)। वन विभाग ने प्रतापपुर वन क्षेत्र के अनगड़ा बरुरा मार्ग पर अदौरिया मोड़ के पास से अवैध रुप से अवैध लकड़ी के बोटा लदे दो ट्रैक्टर सहित एक बोलेरो को छापेमारी अभियान चलाकर जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई बाइट देर रात्री की गई। छापेमारी अभियान वन विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसका नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी बी दास ने किया। इस संबंध में वन कर्मियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की अनगड़ा बरुरा रोड एवं अदौरिया मोड़ के पास अवैध लकड़ी बोटा से लदा दो ट्रैक्टर बिहार जाने के फिराक में है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए वन कर्मियों का एक छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चला कर बोटा लदा दो ट्रैक्टर को जब्त कर वन विभाग कार्यालय प्रतापपुर लाया गया। साथ ही दोनों ट्रैक्टरों को स्कॉट करने वाले एक बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया‌। जब्त वाहनों के मालिकों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।