
ग्रामीणों ने की स्कूल में पदस्थापित शिक्षक के अन्यत्र प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सराढू गांव के उत्क्रमित विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक का विभाग की ओर से किये गये अन्यत्र स्कूल में प्रतिनियोजन को अविलंब रद्द करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। इस बावत शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षरित पत्र संबंधित विभागीय अधिकारी को दिया गया। पत्र में लिखा गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सराढु में एक से आठ तक 255 विद्यार्थी नामांकित हैं। जबकि पदस्थापित शिक्षक महज चार हीं हैं। ऐसे में पारा शिक्षक राममणि सिंह को 8 किलोमीटर दूर प्रतिनियोजित करने पर आपत्ति जताई गई है। लोगों की मानें तो प्रतिनियोजन रद्द नहीं करने पर ग्रामीण शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।