दो अलग-अलग बाईक  दुर्घटना में एक कि मौत, एक गंभीर

0
142

दो अलग-अलग बाईक  दुर्घटना में एक कि मौत, एक गंभीर

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के चिरैयां मोड़ के समीप अनियंत्रित हो बाइक चालक ने सड़क के किनारे सड़क निर्माण कार्य के सूचना पट में टक्कर मार दिया। जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया गया कि युवक थाना क्षेत्र के लुबधिया गांव निवासी नरेश यादव का 22 वर्षीय पुत्र रूपलाल यादव गुरुवार देर शाम कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डांटो के रेवड़ बलिया बहन घर बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहा था। इसी क्रम में चिरैंयां मोड़ के समीप बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे सूचना पट में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवक की मौत हो गयी। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने युवक के गंभीर अवस्था में अचेत पड़ा देख, सूचना थाने को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव  दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।इधर मौत की खबर सुन गांव में मातम छा गया।जबकि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दूसरी घटना गिद्धौऱ थाना क्षेत्र के बारियातु मोड़ के पास शराब के नशे में धुत एक युवक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सिंदुआरी गांव के राजेश भुइंयां का पुत्र संतोष भुइंयां गंभीर रूप से घायल हो गया।
नोट फोटो। दुर्घटना स्थल पर भीड़