झारखण्ड विधानसभा की सदाचार समिति पहुंची चतरा, अधिकारियों संग परिसदन में जिले के विकास को लेकर की समीक्षा बैठक
चतराः झारखण्ड विधान सभा की सदाचार समिति के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में चतरा परिसदन भवन सभा कक्ष में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ समिति की बैठक बुधवार को हुई। सर्वप्रथम सदाचार समिति के अध्यक्ष के परिसदन आगमन पर उपायुक्त अबु इमरान ने पौधा व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, सभी तकनीकी विभागों समेत अन्य विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन की बिन्दुवार समीक्षा की गई। अनुकंपा के आधार पर नौकरी, पेंशन, परिवार पेंशन के विषयों पर जानकारी ली गई और लंबित मामले को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ कई विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी द्वारा जानकारी दी गई कि सरना-मसना, कब्रिस्तान घेराबंदी, प्रीमैट्रिक छात्रवृति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति समेत अन्य योजनाएं संचालित है जिसमें कब्रिस्तान घेराबंदी सरना-मसना घेराबंदी के कार्य किए जा रहे है। वहीं प्रीमैट्रिक छात्रवृति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से योग्य छात्र/छात्राओं को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। आगे उन्होने वनपट्टा को लेकर जानकारी दिया कि 109 पुराने त्रुटि वनपट्टा में सुधार करते हुए एवं 07 नए वनपट्टा को निर्गत किया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नलजल योजना, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन आदि के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने सभी विभागों के तहत हो रहे कार्यों से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मण्डल, एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, डीआरडीए निदेेशक अरूण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला नजारत उप समाहर्ता अमरदीप बलहोत्रा, समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। इनके आलावे अध्यक्ष के निजी सहायक आशीष कुमार, समिति के पदाधिकारी सरोज कुमार, अवर सचिव, सहायक प्रसाखा पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रतिवेदक वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।