न्यूज स्केल संवाददाता श्रीकांत राणा पत्थलगडा(चतरा)। जिले में भले ही पंचायत सचिवों का टोटा है, जिसके कारण कई पंचायत सेवक को एक से दो पंचायत का अतिरिक्त परभर मिला हुवा है।ऐसे में दूसरी ओर अधिकारियों की मेहरबानी कहे या लापरवाही, जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत सिंघानी पंचायत में तीन सचिव को प्रभार दे दिया गया है। जिसका खामियाजा पंचायत के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। छोटे-मोटे कामों के लिए भी ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सिंघानी के पंचायत सचिव राकेश प्रसाद हड़ताल पर गए थे तो नावाडीह के पंचायत सचिव लखन यादव को प्रभार दिया गया। लेकिन हड़ताल से वापस आने के 15वीं वित्त का काम श्री प्रसाद देख रहे हैं। वहीं मनरेगा का काम लखन यादव के देखरेख में चल आ रहा है। जबकि नव नियुक्त पंचायत सचिव श्वेता कुमारी को सिंघानी पंचायत का 15 दिन पूर्व संपूर्ण प्रभार लेने का निर्देश दिया गया। लेकिन वर्तमान समय में श्वेत कुमारी के पास मात्र जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी है। ऐसे में सिंघानी पंचायत तीनों पंचायत सचिव के भरोसे है और ग्रामीणों को हर एक काम के लिए अलग-अलग पंचायत सचिव से मिलना पड़ता है। ग्रामीणों ने किसी एक के जिम्मे कार्य करने की मांग की है, ताकि परेशानी नहीं उठानी पड़े।