न्यूज स्केल डेस्क
दिल्ली। पीएम मोदी और जी20 में शामिल होने दिल्ली पहुंचे दुनियाभर के नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचे।
आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा भी बापू को श्रद्धांजली देने के लिए राजघाट पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कई नेताओं को शॉल भेंटकर स्वागत किया।
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच साझेदारी महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत में निहित है – ट्रस्टीशिप जो हमारे देशों और हमारे साझा ग्रह के बीच साझा की जाती है। आज हमें यहां लाने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन pic.twitter.com/MZU9sqoJNL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद भारत के पीएम ने शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। पीएम मोदी ने उन्हें भी शॉल भेंटकर स्वागत किया। इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दाेगन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग राजघाट पहुंच। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी। अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी, ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टाे फर्नांडीज, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजली दी। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. जी20 के सभी नेता बापू को श्रद्धांजलि देकर अपने गंतव्य पर पहुंचे.