अवैध बालू लोड 2 ट्रेक्टर जब्त
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड के बलबन नदी से अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर को अंचल प्रशासन ने जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को अंचल प्रशासन द्वारा अग्रेतर कार्रवाई हेतु सौप दिया है। इस बाबत अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक ने दो ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू उठाव करने के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात बलबल नदी में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमे अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। इधर रात्रि में प्रशासन द्वारा अवैध बालू उठाव के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने पर बालू माफीओं में हड़कंप मच गया है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।