इन्दिरा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षक दिवस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन
चतराः शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इन्दिरा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार को शिक्षक दिवस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलित एवं केक काट कर की। उसके बाद वर्ग दशम के छात्राओ के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर शिक्षकों का स्वागत किया गया और सभी शिक्षकों को उपहार भेंट किया गया। इसके उपरांत इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के लिए इशिका ग्रुप को प्रथम, माही ग्रुप को द्वितीय व नाटक सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है। हम किसी भी महान वयक्ति का जन्म दिन मना के अपना काम पूरा कर लेते हैं। जबकि हमें उनके किए जाने वाले कामों के पीछे उनकी मेहनत और आत्मसमर्पण भाव का अनुकरण करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सबसे वरिष्ठ शिक्षक शाहनवाज आलम, मनोज कुमार लहरी, पूनम सिंह, राजू कुमार, सुरेश कुमार, प्रज्ञा पाठक, अमन कुमार, निर्मला कुमारी, काजल कुमारी, मधु कुमारी आदि ने सराहनीय प्रयास किया।अंत में श्री आलम के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के रूप में बेहतर भविष्य की कामना कर कार्यक्रम का समापन किया गया।