नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हिंदुस्तान क्लब नावाडीह ने 2-0 से बारीसाखी को किया पराजित

0
394
नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हिंदुस्तान क्लब नावाडीह ने 2-0 से बारीसाखी को किया पराजित
पत्थलगड़ा(चतरा): पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह में रक्षाबंधन पर आयोजित जिला स्तरीय हिंदुस्तान नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुवा फाइनल महा मुकाबला। मुख्य अतिथि सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी, जिला परिषद रामसेवक दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद दांगी उपस्थित थे। आयोजनकर्ता समाजसेवी रामचंद्र दांगी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लिए थे। जिसमें तृतीय पुरस्कार के लिए स्टार क्लब संघरी की टीम ने कुब्बा को हराया, मंडल अध्यक्ष विनोद दांगी ने 1501 रुपये और सिल्ड दे कर सम्मानित किया। वहीं प्रथम व द्वितीय पुरुस्कार के लिए हिंदुस्तान क्लब नावाडीह बाजोबार और बारीसाखी के बीच हुवा महामुकाबला, जिसमें हिंदुस्तान क्लब नावाडीह बाजोबार ने 2-0 से बारीसाखी को हराया। जिसमें मुख्यअतिथि अशोक प्रियदर्शी ने प्रथम पुरस्कार 5001 रुपया और सिल्ड दे कर सम्मानित किया। वहीं द्वितीय पुरस्कार बारीसाखी की टीम को जिला परिषद ने 3001 रुपया और सिल्ड दे कर सम्मानित किया। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बारीसाखी के राजू कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। पूरा टूर्नामेंट खेल अच्छा खेलाने पर रेफरी प्रवील प्रसाद को मेडल दे कर सम्मानित किया गया। वहीं सिमरिया एसडीपीओ ने संबोधित करते हुवे सभी नवयुवकों को सूचित करते हुए बताया की चार पहिया वाहन हमेशा सीट बेल्ट लगाकर व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का दस्तावेज अवश्य लेकर चले। साथ ही सभी नवयुवकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि पत्थलगड़ा व गिद्धौर क्षेत्र में अफीम की खेती नही होती है, लेकिन अफीम व ब्राउन सुगर माफिया इस क्षेत्र में अधिक है। ऐसे में सभी माफिया अवैध धंधे को छोड़ें। टूर्नामेंट की सफल बनाने में जनार्दन कुमार, पवन कुमार, विशाल कुमार, पंकज कुमार, लक्ष्मण कुमार, आरडीएस प्राभेट कंट्रक्शन राजेश दांगी, अमित कुमार व अन्य का अहम भूमिका रहा।