रक्षाबंधन पर बलगल गर्म जलकुंड में स्नान को लेकर उमड़ी भीड़

0
448

रक्षाबंधन पर बलगल गर्म जलकुंड में स्नान को लेकर उमड़ी भीड़

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बलबल स्थित माता बागेश्वरी मंदिर परिसर स्थित गर्म जल कुंड में रक्षाबंधन के अवसर पर स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़़। कुंड में स्नान करने के लिए चतरा सहित अन्य जिले से अहले सुबह से ही पहुंचने लगे थे। गर्म कुंड में स्नान कर मां बागेश्वरी की श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने बताया कि बालबाल गर्म कुंड में स्नान कर यहां मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही काया रोग से भी मुक्ती मिलती है ऐसी मान्यता है। इधर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विधि व्यवस्था बनाए रखने को लिए दिनभर लगे रहे।