बाइक के  वाइजर व डिक्की से 1 किलो 880 ग्राम  अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
311

बाइक के  वाइजर व डिक्की से 1 किलो 880 ग्राम  अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कुंदा (चतरा)। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 1केजी 880 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार  मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया और सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पिंजनी गांव जाने वाली कच्ची सड़क के समीप से जांच के दौरान बाइक के वाइजर व दूसरी बाइक की डिक्की में रखा अफीम बरामद किया। वहीं तस्कर सियाचन साव पिता शंकर साव थाना क्षेत्र के पोटम निवासी, विनोद साव पिता शंकर साव व पिंटू भारती पिता गोविंद भारती नारायणपुर, थाना प्रतापपुर निवासी को पुलिस टीम ने खदेड़कर गिरफ्तार किया। इस दौरान दोनो के बाइक से 1 केजी 880 ग्राम अवैध अफीम बरामद करते हुए दोनो बाइक को जब्त किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए एडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। अभियान में थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम लागुरी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।