जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय तम्बाकू दस्ते के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण, उपायुक्त ने कहा बच्चों में तम्बाकू की आदत को रोकने के लिये उठाए जाएं सख्त कदम, पीडीएस दूकानों पर लगवाए तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 की धारा 4 का बोर्ड

0
226

जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय तम्बाकू दस्ते के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण, उपायुक्त ने कहा बच्चों में तम्बाकू की आदत को रोकने के लिये उठाए जाएं सख्त कदम, पीडीएस दूकानों पर लगवाए तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 की धारा 4 का बोर्ड

चतरा। गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में तम्बाकू निरोधक छापामार दस्ते का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुवे अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सभी दिशानिर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमित रूप से जिले के शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण करने एवं संस्थानों के 100 गज की दूरी तक किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों की बिक्री ना होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए नियमित रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक करने एवं उचित दिशा निर्देश देने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने कार्यालयों में तंबाकू मुक्त संस्थान का साईनेज लगाना सुनिश्चित करें। तंबाकू नियंत्रण कोषांग के अधिकारियों को तंबाकू नियंत्रण के तहत जिले में हो रहे कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करने एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन अपर समाहर्ता सह विशेष नोडल पदाधिकारी के कार्यालय तथा उपायुक्त के कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं सीड्स झारखंड के कार्यक्रम समन्वयक रिम्पल झा के द्वारा मौजूद अधिकारियों को तंबाकू संबंधित उत्पादों पर रोक लगाने हेतु समय-समय पर सरकार द्वारा तंबाकू नियंत्रण के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों एवं उनके अनुपालन हेतु उठाए जाने वाले कदमों आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षकराकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ, डीएसपी मुख्यालय, एसी, जिला स्तरीय प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।