गजराजों का टंडवा में आतंक, तोड़े कई मकान, फसलों को भी किया नुकसान

0
304

गजराजों का टंडवा में आतंक, तोड़े कई मकान, फसलों को भी किया नुकसा

टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों हांथियों का आतंक जारी है। लोगों की मानें तो सिदपा और सुइयाटांड में एक हांथी कई दिनों से घूम रहा है, जो रात के समय में जंगल से बाहर निकलकर गांवों में पहुंच उत्पात मचाता है, इस दौरान कई घरों को ध्वस्त करते हुए फसलों को भी बर्बाद कर दिया है। बताया गया कि सिदपा गांव के मसोमात फुलमनी देवी व रामदयाल उरांव के खपड़ैल मकान को ध्वस्त करते हुए घर में रखे अनाज को हांथियों ने चट कर लिया। वहीं गेहूं व गन्ने के फसलों को हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने से किसानों को काफी क्षति हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से क्षतिपूरक मदद की गुहार लगाते हुए हाथियों को भगाने के लिए स्पेशल टीम की मांग की है।