पीडीएस डीलरों का हड़ताल तीसरे दिन समाप्त, विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर

0
294

पीडीएस डीलरों का हड़ताल तीसरे दिन समाप्त, विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल प

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड डीलर संघ का 11 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गया। इस दौरान डीलर संघ ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 से बकाया कमीशन भुगतान करने, पीडीएस दुकान संचालको को 50 हजार मासिक वेतन देने, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा पीडीएस दुकान संचालको को दोहन करने, ई पौष मशीन में सर्वर सुधार करने, 764 रुपये वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के सिफारिसों के तहत न्यूनतम कमीशन लागू करने आदि को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मांग की।हड़ताल कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड डीलर अध्यक्ष अवध दांगी व संचालन सचिव कृष्ना पासवान ने किया। मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, विकास कुमार, राजेन्द्र साव, अजय यादव, बिनोद साव, नेमु साव सहित अन्य शामिल थे।