कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गिद्धौर में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ

0
314

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के में नामांकन की प्रक्रिया प्रारं

गिद्धौर(चतरा)। गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला परिषद सदस्य अनिता देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन लेने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पूरी पारदर्शिता के साथ नामांकन लेने का दिशा निर्देश दिया। वहीं वार्डेन रेणु कुमारी ने बताया कि आगामी 10 से 18 फरवरी तक विद्यालय कार्यालय से फार्म वितरित किया जायेगा। आगे बताया कि प्रखंड के वैसे छात्राएं जो अनाथ है या एकल अभिभावक, आदिम जनजाति, नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बालिकाएं, माता-पिता दिव्यांग है, अथवा गरीब परिवार की बच्चियां या पलायन कर रहे परिवार की बालिकाएं शामिल है। वैसे बालिकाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि के बाद कोई भी फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही बालिका विद्यालय में अल्पसंख्यक का 9 बच्चे का नामंकन सीट खाली रह जाता है, जिसे ले सभी जनप्रतिनिधियों ने सभी 9 सीटों को ओबीसी के बच्चे को नामंकन लेने का निर्णय लिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से कक्षा 6 में एक बच्ची का आवेदन कर नामंकन की प्रक्रिया शुरू की। बैठक में प्रमुख अनिता यादव, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, मखिया निर्मला देवी, सीआरपी राज कुमार राजू, विद्यालय के लेखापाल स्वाति कुमारी, सहायक शिक्षिका नीतू कुमारी, खेल शिक्षिका सुनीता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।