चय-प्रगणा बुंदेला राजपूत समाज द्वारा महती आमसभा का आयोजन, जगन्नाथपुरी और सिंदुआरी गुरुद्वारा मठ के विकास पर हुई सामाजिक परिचर्चा

0
229

मयूरहंड (चतरा)। रविवार को बुंदेला राजपूत समाज का महती आमसभा मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिग्घी के प्रांगण में चय-प्रगणा बुंदेला राजपूत समाज शिरोमणि सह अध्यक्ष निरंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंच का संचालन श्याम प्रसाद सिंह ने किया। आमसभा में ओडिसा जगन्नाथपुरी पिठौरिया शाही स्थित ऐतिहासिक धरोहर चय-प्रगणा बुंदेला समाज का नए मठ के संरक्षण और विकास का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सामाजिक परिचर्चा के पूर्व बुंदेला राजपूत समाज के अध्यक्ष को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात आठ कोस चय प्रगणा के मनोनीत बारह तपा के तपेदारों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जगन्नाथपुरी मठ विकास समिति के सदस्य सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बुंदेला समाज के मठ की जमीन संबंधी विवाद न्यायालय में पहुंच गया है। इसके समाधान के लिए समिति को संसाधनयुक्त बनाने, मठ के संरक्षण और विकास के लिए ट्रस्ट बनाने की बात कही गई। इसी तरह सिंदुअरी राम-जानकी गुरुद्वारा मठ के विकास का निर्णय लिया गया। यहां भी भूमि का सीमांकन कराकर स्वामित्व उचित माध्यम को सौंपे जाने और सर्वसम्मति से मठाधीश की ताजपोशी का निर्णय लिया गया। इसके अलावे जगन्नाथपुरी मठ के विकास हेतु बारह तपा के प्रत्येक घर से सौ रुपए चंदा लेकर समिति के संयोजक शिवसेवक प्रसाद सिंह को समर्पित करने की बात कही गई। आमसभा में समाज के सेवानिवृत शिक्षक रामचंद्र सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, रामवृक्ष सिंह, मालेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, विभूतिनाथ सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, मुरलीधर सिंह, सांसद प्रतिनिधि पिंटू सिंह, अनिल कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, संजय सिंह चैपारण, रामकुमार सिंह, बारह तपा के सभी तपेदार आदि उपस्थित थे।