लोहरदगा : जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग पिकेट में तैनात सीआरपीएफ 158 बटालियन का जवान ने अपनी सर्विस इंसास रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद मृतक जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने पर पिकेट पहुंची पेशरार थाना पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक 44 वर्षीय जवान जगदीश प्रसाद मीना विगत एक माह पहले ही 15 दिन की छुट्टी बिताकर गांव से लौटा था। मृतक मूल रूप से राजस्थान का टोंक निवासी था. इस संदर्भ में पेशरार थाना कांड संख्या 03/2023, यूडी के तहत केस दर्ज किया गया है। इधर सीआरपीफ के कमांडेंट राहुल कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक जवान को सदर अस्पताल में ही श्रद्धांजलि सलामी दिया गया.मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट राहुल कुमार ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। हमारा कोई भी जवान हमारे परिवार के सदस्य के जैसा होता है। उसके हर सुख दुख में हम साथ रहते हैं। दुख के घड़ी में पूरा सीआरपीएफ बटालियन पीड़ित परिवार के साथ है। सीआरपीएफ के प्रोसीजर के तहत सभी कार्रवाई की जाएगी. उसके शव को एयरलिफ्ट कर उनके पैतृक गांव भेजा गया।