लोहरदगा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम शनिवार को आई। अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी की अगुवाई में आई टीम ने लोहरदगा सदर अस्पताल समेत कुडू पीएचसी, अटल मुहल्ला क्लिनिक व आयुष विभाग व अन्य सरकारी क्लिनिक की जांच किया। टीम के सदस्यों ने लोहरदगा में एम्बुलेंस सेवा समेत अन्य सेवाओ की विस्तार से जांच की। अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सक, दवाइयों की उपलब्धता आदि के विषय में बातचीत की । शिशु रोग व प्रसूति विभाग के संदर्भ में भी विस्तृत जानकारी लिया।
टीम में स्टेट नोडल एनसीडी डॉ ललित पाठक, कंसल्टेंट मटर्नल हेल्थ नलिन कुमार, आयुष विभाग से राहुल कुमार, लालमोहन समेत अन्य शामिल थे।टीम के पहुंचने से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप की स्थिति बनी रही। अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सक, दवाइयों की उपलब्धता आदि के विषय में बातचीत की । एनएचएम की टीम ने चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर बनाने, साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने सहित कई आवश्यक सुझाव दिए। टीम के साथ पूरे समय सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो मौजूद रहे और जानकारी देते रहे।
मौके पर अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित प्रत्येक महीना के तीसरे शनिवार को मासिक बुजुर्ग स्वास्थ्य दिवस तथा तनाव मुक्त शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके तहत हमने अटल मुहल्ला क्लिनिक, व अन्य पीएचसी का भ्रमण कर जायजा लिया। शिविर में बुजुर्गों का स्वास्थ्य का जांच की जाती है। उनके लिए स्पेशल रूप से मानसिक चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं। हर माह के तीसरे शनिवार को विशेष रूप से यह शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत बुजुर्गों का बीपी, हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर सहित अन्य तरह की बीमारियों का जांच कर इलाज किया जाता है. बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए सभी तरह की सुविधाएं बुजुर्गों को मुहैया कराने का निर्देश राज्य स्तरीय टीम के द्वारा डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई।वर्तमान स्थिति है कि आज भी आई टी सी टी सेंटर का महिला शौचालय की स्थिति बद से बदतर है। शौचालय में दरवाजे नहीं है और साफ सफाई की तो बात ही नहीं कर सकते हैं।