पंदनी पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर किया गया चुनाव चिन्ह आवंटन…

0
178

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के पंदनी पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर बुधवार को निर्वाचन पदाधिकारी श्याम सुंदर राम ने चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रत्याशियों को किया। ज्ञात हो कि अध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें बुधवार को निर्वाचन पदाधिकारी के सामने नवल किशोर सिंह एवं मुकेश कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। निर्वाचन पदाधिकारी ने शेष बचे अध्यक्ष उम्मीदवार बोधी सिंह को दिवाल घड़ी व मुन्ना सिंह को टेलिफोन चुनाव चिंह का आवंटन किया। 26 अगस्त को चुनाव संपन्न कराई जाएगी। मौके पर मुखिया अजय कुमार भुईयां के अलावा अन्य उपस्थित थे।